वेदप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन का जताया आभार
वेदप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन का जताया आभार
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / राजिम :- राजीव लोचन महाविद्यालय में दिनाक 04 को छात्र छात्राओं के द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए महाविद्यालय में गए उत्तर पुस्तिका जमा करने के तट पश्चात 3 बजे महाविद्यालय आदेशानुसार महाविद्यालय का सामने का गेट बंद कर दिए जाते हैं उसी समय एक छात्र का आचनक स्वास्थ खराब हो जाने के कारण जब यह बात वेदप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन गरियाबंद को पता चला और तुरंत महाविद्यालय में जाकर बात किए उसके बाद सामने का गेट को तुरंत खोल दिया गया जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा वेद प्रकाश साहू को आभार प्रकट किया गया ।