December 23, 2024

विधायक ने लगाई जन चौपाल, 1 करोड़ राशि से ज्यादा विकास कार्यो का किया भुमिपूजन व लोकार्पण

विधायक ने लगाई जन चौपाल, 1 करोड़ राशि से ज्यादा विकास कार्यो का किया भुमिपूजन व लोकार्पण

जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल कोरिया

 
गर्वित मातृ भूमि कोरिया / बैकुठपुर :- सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो गुरूवार को सोनहत विकासखण्ड में अपने एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया तथा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं वहीं सघन जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम भरहीडीह में 7 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया।
 
इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत दामुज के केराझरिया में 5 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत पुसला में 5 लाख की लागत सेपुलिया निर्माण, 5 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल एवं 10 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत कटगोड़ी में मिनी पावर हाउस का शुभारंभ किया साथ ही ग्राम पंचायत सुंदरपुर में 77 लाख 78 हजार की लागत से निर्मित सड़क, ग्राम पंचायत बसवाही में 223.104 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित केशगवां से बसवाही व्याहा सोनारी सड़क एवं 74.994 लाख की लागत से मुख्य सड़क से सुंदरपुर पटेलपारा बस्ती तक निर्मित सड़क का लोकार्पण किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *