गरियाबंद जिले के 15 युवक रायपुर में होंगे सम्मानित
गरियाबंद जिले के 15 युवक रायपुर में होंगे सम्मानित
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ सम्भाग मिडिया प्रभारी देव प्रसाद बघेल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज गौरव सम्मान व सतनाम युवा सम्मेलन का आयोजन दिनांक 15/05/2022 दिन रविवार को अमरदास गुरु द्वारा हाल कमल विहार गेट के सामने देवपुरी रायपुर (छ.ग.) में रखा गया है। जिसके तैयारी में कमल कुर्रे, कोमल भास्कर नेतृत्व में युवाओं का सम्मान होगा।
देव प्रसाद बघेल ने आगे बताया कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान होगा जिसमें गरियाबंद जिले से 15 युवाओं का भी सम्मानित होंगे। यह कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलो के युवाओं काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे और सभी जिलों से पहुंचे युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रशासनिक, राजनीतिक, समाजिक, व्यापारिक, शिक्षा जगत, पत्रकार, स्वस्थ, पुलिस प्रशासन, किसान, पंथी राष्ट्रीय स्तर, लेखाकार, महिला समूह, वकालत से जुड़कर समाज को नया पहचान दिलाने वाले समाजिक व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे। जिसमें गरियाबंद जिले से देव प्रसाद बघेल, मुकेश भारती, किरण टण्डन, राजेश परमान, टिकेश आडिल, गुलशन जांगड़े, सोनू मिरी, नेमिचंद बंजारे, थनेश्वर बंजारे, महेंद्र भारती, गोकुल रात्रे, कुलेश्वर सोनवानी, रुपनाथ बंजारे, राकेश डहरे, खेलन कोसरे, आदि सम्मानित होंगे।