बोरे बासी के साथ सम्मानजनक रोजी और रोजगार से होगा मजदूरों का विकास, उत्तम साहू
बोरे बासी के साथ सम्मानजनक रोजी और रोजगार से होगा मजदूरों का विकास, उत्तम साहू
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि धमतरी :- नगरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के धमतरी जिला अध्यक्ष उत्तम साहू ने 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिले वासी सहित प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है जिलाध्यक्ष ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार आज मजदूरों के स्वाभिमान और उनके मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए बोरे बासी खाने का अपील की है इसका स्वागत करते हैं परंतु सिर्फ बोरे बासी खाने से मजदूरों का उत्थान नहीं होगा बल्कि जिस दिन मजदूरों को सम्मान जनक रोजी रोटी और रोजगार मिलेगा मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बल्कि ऑफिसर और कलेक्टर बनेगा तब जाकर मजदूर दिवस सार्थक होगा उन्होंने कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और गरीबों के मसीहा स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने हमेशा छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर किसान शोषित आदिवासी पिछड़े दबे कुचले लोगों की चिंता की वह कहा करते थे छत्तीसगढ़ एक ऐसी अमीर धरती है जहां पर गरीब लोग रहते हैं हमें उन गरीब मजदूरों को अमीर बनाना है वास्तव में अगर आज के दिन स्वर्गीय अजीत जोगी के कहे अनुसार सरकार अमीर धरती के गरीब लोगों को अमीर बनाने का संकल्प लेकर मजदूर हित में काम करेगी तब जाकर ही मजदूर दिवस सार्थक होगा ।