जंगली सूअर के हमले से महिला हुई बुरी तरह से घायल
जंगली सूअर के हमले से महिला हुई बुरी तरह से घायल
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद – ग्राम रजनकट्टा में 50 वर्षीय महिला मोंगरा निषाद को उनके घर के बाड़ी में घुस कर जंगली सुअर ने बुरी तरह से घायल कर दिया है वही घायल महिला का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह 8.30 बजे की है मोंगरा बाई घर से बड़ी में नहाने जा रही थी उसी समय अचानक जंगली सुर ने हमला कर दिया । हमले से पीड़िता के दाहिने पैर के,बाया हाँथ व सिर पर गंभीर चोंटे आयी है जिसका इलाज गरियाबंद शासकीय अस्पताल में जारी है गांव रिहायशी इलाके में हुए इस घटना से गाँव में भय का माहौल है,
पिछले कुछ महीनो से गरियाबंद जिले में जानवरों द्वारा इंसान पर हमले का मामला और शिकारीयो द्वारा जानवरो के शिकार के मामले में लगातार बढ़ोतरी हुआ है ।