December 23, 2024

नशे के व्यापारी आरोपी गिरफ्तार जीवन रक्षक वाहन एंबुलेंस से किया जा रहा था परिवहन

नशे के व्यापारी आरोपी गिरफ्तार जीवन रक्षक वाहन एंबुलेंस से किया जा रहा था परिवहन

एंबुलेस वाहन रायपुर बालाजी अस्पताल का

राजिम पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर किया कार्यवाही

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओपी पाल के आदेशानुसार राज्य में अवैध् गांजा , जुआ ,शराब के रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक राजिम पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर चौबेबांधा तिराहा राजिम में नाकेबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार उडीसा से रायपुर की ओर से आ रहे बालाजी अस्पताल रायपुर लिखे हुये एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 को रोककर एंबुलेस वाहन में सवार व्यक्ति सोमनाथ गोंड पिता मानसाय गेांड उम्र 27 साल साकिन ग्राम शोभापारा पोस्ट जोडींगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडीसा एवं चालक जितेन्द्र कुमार भीमगज पिता श्री मस्तराम भीमगज जाति महार उम्र 36 साल साकिन ग्राम उमरपोटी थाना रानीतराई जिला दुर्ग से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही देने व अवैध गांजा मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर कब्जे में रखे दो बैगो के 07 पैकेटो का कुलग 30.500 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाया गया एवं दो नग एंडायड मोबाईल कीमति करीबन 10000 रूपये एक सफेद रंग का एंबुलेंस मारूति इको क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 कीमति करीबन 200000/- रूपये कुल कीमति 5,15,000 रूपये को आरोपीगणो के कब्जे से बरामद किया गया आरोपीगणो के विरूद्व नारोक्टिस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिसंमत कार्यवाही कर आरोपीगणो द्वारा धारा 20 (ख) NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 01-05-2022 को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा हैा

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , सउनि देवकुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल ध्रुव , हरिशचंद्र ध्रुव , आरक्षक टेमन दुबे, प्रमोद कुमार यादव, रोशन साहू , देवेन्द्र सिह परिहार, जैल सिंह नागेश , गोविंद मरकाम, मनीराम आडिल का उल्लेखनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *