December 23, 2024

वाड्रफनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 30 नग नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाड्रफनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 30 नग नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- जिले के वाड्रफनगर मे 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोटराही में अंडा दुकान की आड़ में नशीली कफ सिरप का धंधा कर रहे आरोपी मनोज कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा उम्र 24 वर्ष को वाड्रफनगर पुलिस ने 30 नग नशीली कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी दुकान की आड़ में अवैध कफ सिरप सप्लाई का व्यवसाय कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक वाड्रफनगर एसडीओपी श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने टीम बनाकर आरोपी मनोज कुशवाहा के दुकान में कार्रवाई करते हुए 30 नग स्काफ़ व ऑनरेक्स नामक कप सिरप को जप्त किया है जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस 21(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी विनोद पासवान, एएसआई बालेश्वर महानंदी,मुकेश मिंज, शिव पटेल, विजय गुप्ता,विनोद माझी,सुखराम कुजुर,सम्मिलित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *