December 23, 2024

*चाचीडांड 2 के ग्रामीणों की मांग पर सड़क व  चिन्हांकन कार्य पूरी, जिससे खिल उठे ग्रामीण के चेहरे*

गांव के विकास के लिए अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क, नाली, जैसे जरूरी साधन जरूरी है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत चाचीडांड़ के सरपंच लगातार कार्यरत हैं।

_*जिला ब्यूरो सुरजपुर भगवानदास यादव*_

*सुरजपुर/चाचीडांड* :- गांव के विकास के लिए अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क, नाली, जैसे जरूरी साधन जरूरी है जिसको लेकर ग्राम पंचायत चाचीडांड़ के सरपंच  लगातार कार्यरत हैं इसी कड़ी में ग्राम वासियों की मांग पर सरपंच के द्वारा प्रयासरत सड़क निर्माण कार्य हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और राजस्व विभाग के अधिकारी श्री राधेश्याम तिर्की (तहसीलदार) जगन्नाथ सिंह (आर•आई) अजीत अग्रवाल, हल्का नंबर 7 रामबोहरन, हल्का नंबर 4,5 तुलेश्वर सिंह, हल्का नंबर 6 (पटवारी) सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों की उपस्थिति में श्मशान घाट एवं दूधनाथ यादव के घर से चाचीडाड रामपुर मुख्य मार्ग तक विस्तार हेतु सड़क चिन्हांकन किया गया। जिससे ग्रामीणों के सर्व सम्मति से  सड़क की चौड़ाई 4 मीटर निर्धारित किया।आवागमन की बढ़ती सहूलियत से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।नई  सड़क बनने से श्मशान घाट,भलुई, झोर जैसे गांवों तक पहुंचने में आसानी मिलेगी। वही लोगो को लम्बी दूरी तय करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि मानरूप नेताम (सरपंच) ग्रामीण-वैधनाथ पटेल रामनारायण, कुंज बिहारी, सीताराम यादव, कोमल देव पांडेय वीरनाथ यादव दयाराम, गणेश देवांगन, अयोध्या, बाबूलाल, पप्पू यादव, रामप्रसाद, मिथिलेश पटेल, सुरेश पटेल, लक्ष्मण यादव , व समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *