December 23, 2024

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने कलेक्टर से की मामले की शिकायत

महिला बाल विकास अधिकारी के खिलाफ यूनियन ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

गर्वित मातृभूमि/पिथौरा:-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिथौरा में टिन शेड के नीचे महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित करने के मामले के कवरेज के दौरान पत्रकारों से किए गए दुर्व्यवहार के जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने कड़े शब्दों में निंदा की है और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी के विरुद्ध एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर से शिकायत भी की है, तथा उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
हम आपको बता दें कि 28 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कृषि उपज मंडी प्रांगण में बने टीन शेड के नीचे भीषण गर्मी में कार्यक्रम लिया जा रहा था जिसका कवरेज करने पत्रकार गौरव चंद्राकर एवं रमेश श्रीवास्तव पहुंचे हुए थे जिनके साथ वहां मौजूद अधिकारी सुधाकर बोदले ने यह कहते हुए दुर्व्यवहार किया था की पत्रकारों की कोई आवश्यकता नहीं है कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने संबंधी चर्चा करने पर उन्होंने वहां से पत्रकारों को चले जाने की बात कह कर पत्रकारों को अपमानित करने का प्रयास किया था इसकी शिकायत पत्रकार द्वारा जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन से की गई थी जिसके बाद पत्रकार संगठन की आपात बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, जिलाध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन में आहूत की गई । बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले के कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की गई तथा इसकी शिकायत एसडीएम पिथौरा के माध्यम से कलेक्टर से किए जाने का निर्णय लिया गया तथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। हम आपको बता दें कि दो दिवस पहले ही जिला कलेक्टर द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन जारी किया गया था जिसका परिपालन संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाना था लेकिन मंडी प्रांगण में इसकी खुलेआम अवहेलना की गई थी।
बैठक में जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, जिला महासचिव आकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी ताराचंद पटेल, ललित मुखर्जी, संतराम कुर्रे ,गौरव चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष ,रमेश सिन्हा उपाध्यक्ष , लोकनाथ खूंटे सचिव, जाकिर कुरैशी ,गोविंद शर्मा, संतोष गुप्ता, प्रियांशु दिक्षित, रमेश श्रीवास्तव ,चंद्रशेखर प्रभाकर, राजेश साव, देव पटेल यशपाल मधुकर ,पंकज निषाद एवं संगठन के पत्रकार साथी सदस्य उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *