December 23, 2024

साहू समाज ग्राम लचकेरा के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन हुआ शुभारंभ

साहू समाज ग्राम लचकेरा के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन हुआ शुभारंभ

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- ग्रामीण साहू समाज ग्राम लचके रा के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन ग्राम लचके रा साहू समाज पर क्षेत्र जामगांव तहसील राजी म मैं आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू रहे अध्यक्षता तहसील सहसवान राजिम के अध्यक्ष श्री नारायण लाल साहू ने किया तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति राजिम के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष रामू राम साहू जिला साहू संघ के संरक्षक श्री कुं जन लाल साहू राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के उपाध्यक्ष डॉ गंगाराम साहू जामगांव पर क्षेत्र के अध्यक्ष मनोहर साहू उपाध्यक्ष महेश साहू कोषाध्यक्ष जामू साहू सचिव सत्तू राम साहू रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा के शोभायात्रा गांव में निकाल कर प्रारंभ किया गया साथ ही रहस्य नाचा का भी आयोजन कर पूरे गांव में घुमाया गया अतिथियों के आगमन पर रहस् नाचा के साथ गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया साथ ही पूरे अतिथि वाह पदाधिकारी तथा ग्रामीणों के उपस्थिति में भक्त माता कर्मा का महा आरती किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के ऊपर माता पिता गुरु और समाज का रिन होता है जिन्हें जिस समाज में जन्म लिया है उस समाज कार्य सेवा कर ऋण चुकाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज को धर्मांतरण से बचना होगा आज समाज में धर्मांतरण तेज गति से हो रही है जिसे रुकने का दायित्व समाज के पदाधिकारियों के साथ साथ हर एक व्यक्ति का जिम्मेदारी है अध्यक्षता कर रहे नारायण लाल साहू ने कहा कि साहू समाज का विकास के साथ-साथ हर समाज का विकास के लिए समरसता की आवश्यकता है अति विशिष्ट अतिथि की आसंदी से राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष रामू राम साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने विपरीत परिस्थितियों में जन्म लेकर अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और पिछड़ा वर्ग समाज के साथ-साथ हर दलित शोषित समाज को अधिकार मंदिर में प्रवेश करने सहित सम्मान दिलाए श्री साहू ने प्रत्येक घर के सुधार एवं विकास से पूरे समाज का विकास होना बताया साथ ही उन्होंने आज के युवाओं को संस्कार के क्षेत्र में आगे आने तथा मादक पदार्थों से दूर होने का आह्वान किया जिला साहू संघ के संरक्षक श्री कुंन जन लाल साहू ने भक्त माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक संगठन के लिए एक दूसरे का सम्मान की आवश्यकता बताया पर क्षेत्र अध्यक्ष मनोहर साहू ने भी संबोधित करते हुए साहू समाज को समरसता के साथ सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज बताया कार्यक्रम का संचालन कोमल राम साहू सचिव ने किया तथा आभार प्रदर्शन गोपेश साहू ग्रामीण उपाध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष हंस राम साहू पूर्व अध्यक्ष छगन लाल साहू उपाध्यक्ष गोपेश साहू मनोहर साहू पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू पूर्व सरपंच गंगाराम साहू श्रीमती कुमारी साहू नाथू राम साहू वैद्य राम आसरा सिन्हा देवनाथ विश्वकर्मा सरपंच उदय राम निषाद पूर्व सरपंच श्रीमती इंदु साहू डॉ दिनेश साहू प्रेमलाल ढोढर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय खरे केशव निषाद गणेश राम साहू गोपी राम साहू परसराम साहू आनंदराम साहू नानिकराम साहू सहित साहू समाज का अन्य समाज के अनेकों पदाधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष तथा साहू समाज के लोग उपस्थित रहे जहां रात्रि पर भव्य रामधुनी का कार्यक्रम भी आयोजित रहा उक्त समारोह में साहू समाज ने सिन्हा विश्वकर्मा निषाद के साथ आपके समाज के प्रमुखों को मंच पर अतिथि के रुप में आमंत्रित कर श्रीफल तथा गमछा बैठकर सम्मानित कर समरसता का संदेश दिया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *