प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल भास्कर का पामगढ़ में हुआ भव्य सम्मान
प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल भास्कर का पामगढ़ में हुआ भव्य सम्मान
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – समाज के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ में समाज के बातों को आम समाज के नागरिक रखने के लिए जो नेतृत्व का निर्माण किया है उनके लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल भास्कर को कर्मफल शिक्षण समिति जौरेला पामगढ़ ,जिला जांजगीर चाँपा(छ. ग.) की एक सामाजिक कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राहुल भास्कर को सम्मानित किया ।सम्मान के लिए शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारियों व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का राहुल भास्कर ने
दिल से धन्यवाद और इसमें आशीर्वाद प्राप्त किया। आगामी भविष्य में समाज की युवा पीढ़ी को आगे आकर समाज के जनकल्याण के लिए अपने आप को समर्पित करते हुए समाज के प्रति सेवा भाव रखने की भी अपील जारी कर समाज की युवाओं को आह्वान किया।
पत्रकार बिनोद कुमार