भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने बालक शाला राजिम शिक्षक सागर शर्मा के विरुद्ध राजीम थाना में सौंपा ज्ञापन
भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने बालक शाला राजिम शिक्षक सागर शर्मा के विरुद्ध राजीम थाना में सौंपा ज्ञापन
शिक्षक सागर शर्मा के उपर निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही मांग की
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(बालक) राजिम में पदस्थ व्याख्याता(अंग्रेजी)सागर शर्मा ने 14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने वाट्सएप स्टेटस पर अनर्गल टिप्पणी कर सामाजिक शांति भंग करने का प्रयत्न करते हुवे विशेष जाति संप्रदाय के लोगो को ताने मार जातिवाद का जहर घोल वैमनस्य फैलाने का घृनीत कार्य कर भारत रत्न बाबा साहेबभीम राव अम्बेडकर जी को मानने वालो व विशेष समाज को आहत पहुंचाने का कार्य किया ।
जबकि बाबा साहेब द्वारा लिखा गया संविधान दुनिया का सर्वोत्तम संविधान है जिसमे मानव समाज के लिए कल्याणकारी है। शिक्षक सागर शर्मा ने 14 अप्रैल को अपने स्टेटस में लिखा था की आज जयंती है उस महान आत्मा की, जिसके कारण 30 नंबर वाला पास और 75 नंबर वाला फेल हो जाता है नीचे में हैस टैग करते हुए आरक्षण मुर्दाबाद लिखा था । इस पर भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने राजिम थाना में सागर शर्मा के खिलाफ आवेदन देते हुए कठोर कार्यवाही की मांग किए , इसके इन अक्षम्य अपराध के लिए सेवा से बर्खास्त किया जाए , जिसमे भीम रेजीमेंट प्रदेश संयोजक प्रकाश चंदनिया गरियाबंद जिला अध्यक्ष छबि साहू फिंगेश्वर ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू मीरी, राजा कुर्रे आदि साथी उपस्थित रहे ।