खैरागढ़ उपचुनाव की जीत पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बीजेपी पर साधा निशाना
खैरागढ़ उपचुनाव की जीत पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बीजेपी पर साधा निशाना
जिला ब्यूरो श्रीकांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर: खैरागढ़ उपचुनाव की जीत पर छत्तीसगढ़ के राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने भाजपा पर साधा निशाना है. भाजपा के लोगों ने कहा था सेमीफाइनल है, लेकिन हमने फाइनल जीत लिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 14 से घटकर 4 सीटो में समिट कर रह जायेगी. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए योजना बनाती और युवाओं के लिए काम करती और नए जिले की घोषणा करती है. नए जिला बनाती तो भाजपा उसका विरोध करती है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा के 9 सांसद केंद्र में है. प्रदेश की जनता के हित में बात नहीं करती है. केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार का जीएसटी क्षतिपूर्ति तक का भी पैसा नहीं दे रही है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के साथ उपेक्षा की जा रही हैं लेकिन भूपेश सरकार जनता के हित में हमेशा कल्याणकारी काम करती आ रही है. वही राज्यमंत्री जीत की बधाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और खैरागढ़ जनता को दी है.