लापता
लापता
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / फिंगेश्वर :- ग्राम पंचायत बासीन निवासी सागर सोनवानी उम्र 16 वर्ष पिता – राजेंद्र सोनवानी पता बासीन विकासखण्ड – • फिंगेश्वर तहसील- राजिम, जिला गरियाबंद (छ.ग.) का है जो अपने घर से बिना कुछ जानकारी दिए घर से निकल गया है। सागर सोनवानी अपने घर से 14.04.2022 को रात्रि 11:30 – 12:00 बजे के बीच घर से लापता है। अतः किसी भी प्रियजन को इसका पता मिलने पर घर के लोगो को सूचित करने की कृपा करेंगे। सागर सोनवानी के घर वाले ने फिंगेश्वर थाना में अपने बेटे के लापता होने का सूचना दे दिया है जिसकी खोज फिंगेश्वर थाना कर रही हैं, और कहा सागर सोनवानी को ढूंढ कर जल्द से जल्द उसके घर पहुंचाने की कोशिश कर रहे
सूचित करने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा संपर्क करें:- (राजेंद्र सोनवानी) 8959578256 , 9770553556 , 6260 463 362 ।