हनुमान जयंती समारोह में शामिल हुए किसान नेता, भक्तों को बांटा महाप्रसाद
हनुमान जयंती समारोह में शामिल हुए किसान नेता, भक्तों को बांटा महाप्रसाद
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- शहर सहित अंचल में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बेमेतरा, बेरला, नेवनारा, बोरसी में आयोजित हनुमान जयंती समारोह में शामिल हुए । यहां उन्होंने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा पाठ किया । इसके बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया । यहां किसान नेता ने हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के साथ क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की । इस दौरान किसान नेता ने कहा कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को हुआ था, इसलिए हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है । हनुमान जी भगवान शिव के अंश थे । उनके पिता केसरी और माता अंजना थीं। जब उनका जन्म हुआ तो वे बहुत ही तेजवान, कांतिमय, बुद्धिमान एवं बलशाली थे । बृजेश शर्मा, नूतन शर्मा, सरजू यादव, प्रेमलाल यादव, टिकेंद्र सोनी, रमेश सोनी, द्वारिका सिन्हा, संदीप द्विवेदी, रेवा साहू, सुनील आदि उपस्थित थे ।