शिक्षक सागर शर्मा के उपर कड़ी कार्यवाही की मांग
शिक्षक सागर शर्मा के उपर कड़ी कार्यवाही की मांग
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(बालक) राजिम में पदस्थ व्याख्याता(अंग्रेजी)सागर शर्मा ने 14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने वाट्सएप स्टेटस पर अनर्गल टिप्पणी कर सामाजिक शांति भंग करने का प्रयत्न करते हुवे विशेष जाति संप्रदाय के लोगो को ताने मार जातिवाद का जहर घोल वैमनस्य फैलाने का घृनीत कार्य कर भारत रत्न बाबा साहेबभीम राव अम्बेडकर जी को मानने वालो व विशेष समाज को आहत पहुंचाने का कार्य किया ।
जबकि बाबा साहेब द्वारा लिखा गया संविधान दुनिया का सर्वोत्तम संविधान है जिसमे मानव समाज के लिए कल्याणकारी है। शिक्षक सागर शर्मा ने 14 अप्रैल को अपने स्टेटस में लिखा था की आज जयंती है उस महान आत्मा की, जिसके कारण 30 नंबर वाला पास और 75 नंबर वाला फेल हो जाता है नीचे में हैस टैग करते हुए आरक्षण मुर्दाबाद लिखा था । इस पर सतनामी समाज ने राजिम थाना में सागर शर्मा के खिलाफ आवेदन देते हुए कठोर कार्यवाही की मांग किए । राजिम थाना में आवेदन देने पहुंचे प्रमुख रूप से सतनामी समाज जिला अध्यक्ष दूजलाल बंजारे ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी शासकीय कर्मचारी धार्मिक, सन्त ,महापुरुषों के ऊपर टीका टिप्पणी नही कर सकता ,उसके बावजूद इनके द्वारा भारत रत्न ,भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती दिवस पर टिप्पणी कर अपने मोबाइल स्टेटस में डाल कर शासन के निर्देश का खुला उल्लंघन किया है, इसके इन अक्षम्य अपराध के लिए सेवा से बर्खास्त किया जाए ।
युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भारती ने कहा चुकीं सागर शर्मा खुद शिक्षक होकर उनकी ऐसी जातिवादी मानसिकता है तो हमारे एससी एसटी ओबीसी के छात्रों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा क्या शिक्षा देते होंगे ,क्या उनके साथ जातिगत भेदभाव नहीं करते होंगे ऐसे शिक्षक को बर्खास्त कर देना चाहिए ताकि समाज में ऐसे नफरत की जहर ना फैला सके । । सतनामी समाज जिला उपाध्यक्ष विष्णु जांगड़े , किरण टंडन , योगेश वाले एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता साथी पहुंचे।