चौहान समाज डभरा द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर किरारी में आठगवा का निर्माण किया गया।
डभरा/किरारी के सभागृह अटल समरसता भवन में दिनांक 14/04/2022 को बाबा साहब डां. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर डभरा चौहान समाज द्वारा किरारी अठगवां का निर्माण किया गया। सर्व प्रथम बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के तस्वीर पर धूप दीप प्रज्वलित, पूजन जयकारा पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया सम्मानिय जनों को यथा स्थान दिया गया इस शुभ अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा अपनी-अपनी विचार रखा गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे गुरू जी हेमन्त चौहान जी के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन किया गया, किरारी अठगवां अंतर्गत आने वाले ग्राम भजपुर ,रामपुर, धौराभांठा, तुलसीडीह, गाड़ामोर व रेड़ा को मिलाकर किरारी अठगवां का निर्माण सम्मानिय ब्लाक पदाधिकारियों के द्वारा किया गया, उक्त बैठक में उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं द्वारा राय मशविरा पश्चात अध्यक्ष पद हेतु उमेश चौहान को लाया गया जिसका समर्थन उपस्थित लोगों द्वारा किया गया इस तरह सचिव पद के लिये दिलचंद चौहान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया क्रमशः उपाध्यक्ष अतुल चौहान, कोषाध्यक्ष पोकराम चौहान, संरक्षक हीरा चौहान, सलाहकार प्रदीप चौहान, सदस्यों में पिलसाय चौहान
कन्हैयालाल चौहान
दीनबन्धु चौहान आदि को
बनाया गया है।इस अवसर में उपस्थित सदस्यों में उमेश चौहान, कन्हैया चौहान हेमंत चौहान ,ओम चौहान ,राजू चौहान ,माखन चौहान,राजप्रकाश चौहान ,राम प्रसाद चौहान, लोकेश चौहान ,दिलचंद चौहान,दीनबन्धु चौहान ,हीरा चौहान,अतुल चौहान ,पोखराज चौहान,पिलसाय चौहान ,रूप लालचौहान, श्रीमती अंबिका चौहान,जानकी चौहान ,मालती चौहान,संतोषी चौहान ,गणेश कुमार,चौहान ,ओमप्रकाश चौहान,नेत्रानंद चौहान ,अशवनीचौहान
,नरेश चौहान आदि स्वजातीय जनों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।