एक दिवसीय योग शिविर सरवानी में किया गया आयोजन
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
जांजगीर चाम्पा/बम्हनीडीह के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवानी मे किया गया योग शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग से प्रशिक्षित श्री देवराम धीवर ,अमित कुमार केवट विनोद कुमार चंद्रा मास्टर ट्रेनर के द्वारा स्कुल परिसर में छात्र छात्रों को योग आसन कराया गया! जिसमे सामान्य योग आभ्यासक्रम सहित प्रोटोकाल ओम का उच्चारण योगीक जोगिक ताडासन व
ब्रृक्षासन आदि विभिन्न
आसानो स्कूल परिसर में कराया गया एवं आज दैनिक जीवन में योग का क्या महत्त्व है योग मानसिक तनाव दूर करने में कारगर रहा साथ ही जीवन का रूप रेखा योग से जुड़ा बहुत ही लाभदायक रहा है और नशा मुक्ति पर भी चर्चा किया जिसमें छोटे छोटे बच्चे नशा की लत से चूर चूर होकर घूमते नजर आएंगे साथ ही बच्चो का जीवन अंधकार की ओर जाते नजर आ रहे हैं योग में शामिल हुए उमेश्वरी राजेन्द्र सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत सरवानी, प्रभारी प्राचार्य भगाऊ लाल रत्नाकर, व्याख्याता सुश्री अर्चना पांडेय, शिक्षक बाबू लाल, बंसल ,चेतन रात्तनाकर , विनोद कुमार, प्रदिप कुमार चौरसिया ,अनिल कुमार गेंदे ,विमला पोर्ते ,भूपेश कुमार पटेल, नंदकिशोर बरेठ, सहायक ग्रेट हरवंश कुमार यादव, संतोषी साहू, सहित समम्त शिक्षक शिक्षिकाओं इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए