साविप्ना व विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं
साविप्ना व विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं
श्रीराम भक्त हनुमान जी की कृपा से सभी को नई ऊर्जा और सफलता प्राप्त हो कमरो
ब्यारो श्रीकांत
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- -सरगुजा विकाश प्राधिकरण उपध्याक्ष व विधायक श्री गुलाब कमरो ने हनुमान जन्मोत्सव पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामानाएं दी है। श्री कमरो अपने बधाई संदेश में कहा कि भक्ति एवं समर्पण के प्रतीक बजरंगबली हम सभी को बल, बुद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ऐसी उनसे प्रार्थना है। उन्होंने कहा पूरे परिवार के साथ मिलकर श्री राम भक्त हनुमान का पूजन करें एवं उनकी कृपा से नई ऊर्जा और सफलता प्राप्त करें।