नवागढ़ में प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों द्वारा मनाए गुड फ्राइडे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट 15 अप्रैल को नवागढ़ में यीशु मसीह के अनुयायियों द्वारा गुड फ्राइडे जिसे प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस के रूप में मनाए गए जिसमें पास्टर दुर्गम दास के द्वारा यह संदेश दिए कि प्रभु यीशु मसीह संपूर्ण मनुष्य जाति के पापों के क्षमा के लिए बलिदान हुआ और प्रभु यीशु मसीह संपूर्ण मानव जाति को पापों से मुक्ति देने के लिए इस जगत में आया कि पूरे मनुष्य जाति में यीशु मसीह के बलिदान के कारण हम यीशु मसीह से शांति और आनंद जीवन प्राप्त कर सके क्योंकि यीशु मसीह ही एकमात्र ऐसा परमेश्वर जो निष्पाप होकर क्रूस पर अपने आप को दिया जो और प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर कहे गए सात वाणी का भी प्रचार किया गया किया जिसमें सात वक्ताओं है जिनके नाम हैं रुस्तम मुर्मू, दीपांजलि मुर्मू , चंद्र कुमार कुर्रे ,राहुल कौशले, गायत्री कुमारी, रमशीला बाई ,उतरा बाई , मुस्कान इन सब के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के साथ वाणी को बोला गया जो इस प्रकार है
- पिता इन्हे क्षमा कर (लुका 23:34)
- आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा (लुका 23:43)
- हे स्त्री ये तेरा पुत्र है….. यह तेरी माता है (यूहन्ना 19:26)
- हे मेरे परमेश्वर हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया (मत्ती 27:46)
- मैं प्यासा हूँ (यूहन्ना 19:28)
- पूरा हुआ (यूहन्ना 19:30)
- हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौपता हूँ (लुका 23:46)
जिसमें एक साथ मिलकर 60-70 लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस पर उपस्थित रहे। आज जरूरतमंद लोगों के लिए पास्टर के द्वारा प्रार्थना भी किए गए।