December 23, 2024

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम कुटराबोड़ में निकाला गया भब्य शोभा यात्रा

भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के पावन जयंती पर ग्राम कुटराबोड़ में उमड़ा गाँव वासियों द्वारा जान सैलाव

ब्लाक रिपोर्टर/ ज्वाला कुर्रे
जैजैपुर

ग्राम कुटराबोड़ में डॉ.अम्बेडकर जी की जंयती बड़े धूम धाम से भब्य सोभा यात्रा निकाल कर बजे गाजे के साथ मनाया गया।
शोभा यात्रा का प्राम्भ गांव के मुखिया सरपंच द्वारा अम्बेडकर जी की पुजा अर्चना कर गांव भ्रमढ़ के लिए आरंभ किया गया जिसमें समाज के बुद्धजीवी वयक्तियों द्वारा स्वतन्त्रता,समानता औऱ भाईचारे के लिए शोभा यात्रा के माध्यम से जागरूक करते नज़र आये।

भीम राव अम्बेडकर की बताएं हुए मार्गो पर चलकर मानव-मानव एक समान संदेश देते हुए रैली के माध्यम से शिक्षित संगठित भाईचारा का जो राह अम्बेडकर जी के द्वारा बनाया व बताया गया है उसे हमेशा बरकरार रखने के लिए लोगों को जागरूक जंयती के अवसर पर किया गया।

शोभा यात्रा में जय भीम के नारों से गूंज उठा ग्राम कुटराबोड़ सैकड़ो के संख्या में थे ग्रामवासी, जिनमें गुवा,बुजुर्ग से लेके महिलाओं की थी सहयोगिता।

अम्बेडकर जी का केक काटा कर मनाया गया अम्बेडकर जयंती जिनमें बी,डी,सी, हेमलाल खूंटे, सरपंच चेतनसिंह बंजारे,नेतराम कुर्रे,सीता बंजारे,नीति प्रकास जांगड़े,विजय मनहर,हरीश जांगड़े, खगेश भाराद्वाज,टिकेस्वर डहरिया,राकेश जांगड़े,अमर जांगड़े आदि एवं समस्त ग्रामवासी की थी मुख्य भूमिका,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *