उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की धर्मपत्नी साधना सिंग चौहान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय जी को जनसेवक शिवंम तिवारी मुलाकात कर छत्तीसगढ़ बेमेतरा आने का दिया न्योता… देखिए खास खबर…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की धर्मपत्नी साधना सिंग चौहान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय जी को जनसेवक शिवंम तिवारी मुलाकात कर छत्तीसगढ़ बेमेतरा आने का दिया न्योता… देखिए खास खबर…
गर्वित मातृभूमि – ( बेमेतरा) छत्तीसगढ़ के जन सेवक शिवंम तिवारी जो उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया जहां जन सेवक शिवंम तिवारी की खुब प्रशंसा करते हुए उनके आमंत्रण को स्वीकार भी किया । और फिर थपथपाते हुए उनको आशीर्वाद भी दिया कहा कि आगामी भविष्य में आप छत्तीसगढ़ में एक अच्छी लीडर के रूप में उभर कर सामने आएंगे तथा बेमेतरा जिले का नाम रौशन करने की बात कही । गौरतलब हो कि शिवम तिवारी जो अपनी जनसेवा से छत्तीसगढ़ के कोने कोने में जाकर अपनी सेवा का कार्य कर रहे हैं जिसे बेमेतरा ही नहीं वरन पूरे प्रदेश का नाम को बढ़ाने का हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं।
*छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को फोन बताया जन सेवक शिवंम तिवारी की उपस्थिति की जानकारी…उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी जी*
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को जनसेवा सेवक शिवंम तिवारी की उत्तराखंड में अपने निवास में उपस्थिति का अवगत कराते बताया की शिवम् तिवारी बेमेतरा से खास मुलाकात करने पहुंचे है कहते हुए शिवंम तिवारी की व्यवहारिकता एवं उनके कुशलता का बखान भी किया।