जिला निषाद समाज बेमेतरा के पदाधिकारियों ने करमसेन के दुर्घटना से मृत परिवारों की सहयोग
जिला निषाद समाज बेमेतरा के पदाधिकारियों ने करमसेन के दुर्घटना से मृत परिवारों की सहयोग
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- जिला निषाद समाज की ओर से सांत्वना और सहयोग राशि प्रदत – प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद,जिलाध्यक्ष बेमेतरा दिलीप निषाद और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी ज्ञान निषाद, रेवा राम निषाद, राजेंद्र निषाद, सम्मन निषाद, शिव निषाद, कृपा राम निषाद साथ शोक संतप्त परिवार करमसेन, नयापारा तहसील नवागढ़ को संवेदना व्यक्त किया गया एवं प्रसाशन की ओर से sdm आदरणीय प्रवीण तिवारी साब,कानूनगो नवागढ़ , पटवारी सुश्री सुषमा घृतलहरे मैडम द्वारा शोक संतप्त परिवार को सवेदना वक़्त किया गया साथ ही शासन की ओर अनुदान राशि 25000 रू का चेक स्व. गोपाल निषाद जी की धर्मपत्नी श्रीमती परेटन निषाद करमसेन को प्रदाय किया गया एवं जिला निषाद समाज बेमेतरा द्वारा 7100 रू नगद राशि श्रीमती परेटन निषाद एवं स्व. हेमराम निषाद की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी निषाद नयापारा करमसेन को नगद राशि 7100 रू प्रदाय किया गया इस प्रकार समस्त जिला निषाद समाज बेमेतरा शोक संतप्त परिवार के साथ इस दुःखद क्षण मे खड़ा है तथा वाहन दुर्घटना मे मृत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों मे स्थान देवे एवं ईश्वर इस दुःखद क्षण मे शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करे।