December 23, 2024

जय भीम जय मूलनिवासी वाड्रफनगर विकासखंड भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती बी ,पी , आयाम

जय भीम जय मूलनिवासी वाड्रफनगर विकासखंड भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती बी ,पी , आयाम

जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो

गर्वित मातृभूमि/ बलरामपुर:- जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के सभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति भाइयों को यह बताते हुवे अपार ख़ुशी हो रही है की पहली बार जिले के समस्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के संगठनों के सामूहिक प्रयास से जिला स्तरीय महामना भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी का 131:वी जयंती मनाने का निर्णय ग्राम रजखेता विकास खंड वाड्रफ नगर जिला बलरामपुर मे लिया गया है अजाक्स संघअध्यक्ष सभी संभागीय पदाधिकारी गण अजाक्स संघ अध्यक्ष व सभी जिला पदाधिकारी गण सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर अध्यक्ष सभी पदाधिकारी गण समस्त विकास खंडो के सर्व आदिवासी समाज केअध्यक्ष व पदाधिकारीगण अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के समाज सेवियो बुद्ध जीवियों माताएँ बहने नवजवानो लडके लड़कियां किसान भाइयों रात दिन पसीना बहाने वाले मजदूर भाइयों तमाम जो संगठन इन वर्गो के उत्थान मे काम रहे है सभी से मेरी विनम्र विनती है अनुरोध है इस कार्यक्रम मे अवश्य आये जिस महामानव ने संविधान रचा जिसने हक दिया जिसने आरक्षण दिया जिसने सम्मान दिया जिसने स्वाभिमान बचाया शानदार तरीके से उनकी जयंती मनाये एक जुटता का परिचय दे और भविष्य मे संगठित रहे यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी,बी,पी, आयाम ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *