December 23, 2024

मुक्ति धाम में  विजय राजवाड़े का अंतिम संस्कार…पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े के थे पुत्र… देखिए खास खबर…

 
मुक्ति धाम में  विजय राजवाड़े का अंतिम संस्कार…पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े के थे पुत्र… देखिए खास खबर…

*पार्थिव शरीर 1अप्रैल को गृहग्राम शरडी मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कार*

*तेरहवीं कार्यक्रम एवं बिरदारी भोज के आयोजन में हजारों की भीड़…*

श्री कांत जायसवाल

गर्वित मातृभूमि /कोरिया/बैकुठपुर:- पूर्व केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े का 31 मार्च को रायपुर में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गई थी जिनका पार्थिव शरीर 1अप्रैल को गृहग्राम शरडी पहुंचा और गृहग्राम शरडी के मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया वही 12 अप्रैल को तेरहवीं कार्यक्रम एवं बिरदारी भोज के आयोजन में हजारों की संख्या में जनसमुदाय पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमनसिंह, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व सांसद कमल भान सिंह, श्यामबिहारी जायसवाल,चम्पादेवी पावले,दीपक पटेल,एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , शिव डहरिया सहित वरिष्ठ कांग्रेसी एवं भाजपाई हजारों की संख्या में पूर्व केबिनेट मंत्री के घर पहुंचकर शोक सभा में सवेदना व्यक्त किया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *