दुर्गम दास की खास खबर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ नवागढ़ )नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत के ग्राम पंचायत रूसे के आश्रित ग्राम तारेगांव मे राम नवमी के पर्व मे राम जानकी मंदिर मे नव कन्याओं को भोजन कराया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया वहीं पंचायत की खुशहाली की कामना भी की।