नवमी के पावन पर्व पर रमदहिया से आए हुए ज्वारे का घङी।चौक मे स्वागत किया
श्रीकांत गर्वित मातृभूमि (बैकुठपुर)आज चैत्र नवमी के पावन पर्व पर रमदहिया से आए हुए जवारे का बैकुंठपुर घड़ी चौक में स्वागत किया गया एवं जवारा में आए हुए सभी मातातओं बहनों एवं श्रद्धालुओं को कोल्ड ड्रिंक ठंडा पानी फल मिष्ठान दे कर के जवारा में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित सदस्यों में डॉ राकेश शर्मा जी भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल जी देवरहा बाबा सेवा समिति के संरक्षक शैलेश शिवहरे जी प्रदीप तिवारी जी धीरेंद्र मिश्रा जी आशीष शुक्ला जी रमन गुप्ता जीसुभाष साहू संजय जयसवाल जी राम जी नामदेव जी घनश्याम साहू रजनीश गुप्ता अनुराग दुबे प्रभाकर सिंह रवि सिंह जी ज्ञानेंद्र शुक्ला अनूप अग्रवाल रजनीश गुप्ता मनोज सोनी अभय दुबे मुकेश सोनी मिंकु सोनी प्रसंग जयसवाल आयुष नामदेव रवि राम सिंह एवं देवराहा बाबा सेवा समिति एवं गौ रक्षा वाहिनी के सभी सदस्य उपस्थित थे