दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, किसान नेता ने दिया समर्थन
दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, किसान नेता ने दिया समर्थन
योगेश तिवारी ने पंचायत मंत्री टीएस सिहदेव से फ़ोन पर की चर्चा, मांगो को पूरा करने का किया निवेदन
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- मनरेगा कर्मचारी महासंघ नियमतिकरण समेत 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । जिसका समर्थन के लिए किसान नेता योगेश तिवारी हड़ताल की चौथे दिन धरना स्थल पर आए थे । इस दौरान किसान नेता कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांग जायज है, सरकार को चुनाव से पूर्व किए वादों को पूरा करना चाहिए । किसान नेता मनरेगा कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा । योगेश तिवारी ने पंचायत मंत्री टीएस सिहदेव से फ़ोन पर चर्चा कर रोज़गार सहायक की जायज मांगो को पुरा करने का निवेदन किया । मनरेगा कर्मचारी महासंघ के 2 सूत्री मांग मनरेगा कर्मचारी को नियमित करने, नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोजगार सहायक को वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियो पर सिविल सेवा 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए । मंत्री ने मांगो के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया । हड़ताल स्थल पर दिग्विजय यादव जिला अध्यक्ष, रविकांत नेताम रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष, मनीषा चेलक ब्लाक अध्यक्ष, वीरेंद्र वर्मा, प्रशांत जोशी, बलदेव कुमार साहू, रामकुमार वर्मा, राजेश साहू, बसंत यादव, सुनील टिकरिहा, नवीन यादव आदि मनरेगा महासंघ के कर्मचारी उपस्थित थे ।