बिल्हा के , बोड़सरा ग्राम में स्थित आयोजन में पहुंचे आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग
बिल्हा के , बोड़सरा ग्राम में स्थित आयोजन में पहुंचे आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ।
गर्वित मातृभूमि/बिलासपुर/बिल्हा:-
हर साल की तरह इस साल भी भव्य मेला का आयोजन ग्राम बोड़सरा में आयोजित हुआ है, इस मेले में केवल सतनाम पंथ के अनुयायी ही नही , बल्कि आम जनता दूर दराज से मेले में पहुंचती है।
इस मेले के आखिरी सत्र में *बाबा गुरु बाल दास जी* के दर्शन व आशिर्वाद लेने पहुंचे आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ।
वहां बाबा गुरु बाल दास जी के दर्शन किए और 2023 के आगामी चुनाव में आम आदमी की आवाज बन कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद लिये ।
साथ थे चौवाराम टंडन , सुरेश पाटले , नारायण कुर्रे , तमधुज पाटले और अन्य आम आदमी पार्टी , बिल्हा विधानसभा के कार्यकर्ता