December 23, 2024

महुआ बीनने पर हुआ विवाद,मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

महुआ बीनने पर हुआ विवाद,मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो श्रीकांत

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत महुआ बीनने के विवाद पर हुई मारपीट और गाली गलौज के बाद पुलिस 2 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे जांच कर रही है। उपरोक्त पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने बताया कि प्रार्थी विजय कुमार सिंह पिता धूरसेन कंवर उम्र 50 वर्ष बरहोरी थाना जनकपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजमणी पिता स्व. रामदास जाति बैगा उम्र 50 वर्ष, बैसाहू पिता रामदास जाति बैगा उम्र 36 वर्ष, पुन्नी बाई पति बैसाहू बैगा उम्र 48 वर्ष, श्रीमति प्रचिला पति राजमणी उम्र 40 वर्ष निवासी बरहोरी थाना जनकपुर जिला कोरिया ने महुआ बीनने के विवाद पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की है।

वहीं एक अन्य प्रकरण में प्रार्थी शोभनलाल पिता स्व. सेमलाल उम्र 30 वर्ष निवासी बरहोरी थाना जनकपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामचन्द्र बैगा पिता राजकुमार बैगा उम्र 25 वर्ष और सुरेश उर्फ चरकू बैगा पिता राजकुमार बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी बरहोरी थाना जनकपुर ने महुआ बीनने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की है।
 

 
प्रार्थियों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह , प्र.आर. नरेश लकड़ा प्र.आर. राजाराम गुलाल साय , भुनेश्वर राजवाडे , रजमान परस्ते , विनोद टोप्पो
का सहारीय योगदान रहा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *