December 23, 2024

धोखा खायी युवती ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज को पत्र लिखकर महिला आरोपी का नाम पर धारा जोड़ने और.अपराध पंजीबद्ध करने.की लगायी गुहार…

गर्वित मातृभूमि (जांजगीर सक्ती /जैजैपुर) – पुलिस द्वारा रिपोर्ट पूरी नही लिखे को लेकर धोखा खायी युवती ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज को पत्र लिखकर महिला आरोपी का नाम पर.धारा जोड़ने और.अपराध पंजीबद्ध करने.की गुहार लगायी । मिली जानकारी के अनुसार मधु चंद्रा पिता ईश्वरी चंद्रा का भोथिया निवासी राजेश चंद्रा पिता समेलाल चंद्रा के साथ.प्रेम संबंध था । युवती ने बताया कि राजेश चंद्रा ने शादी करूंगा कहकर मेरा तीन साल शारीरिक शोषण किया है । युवक राजेश चंद्रा उससे शादी का वादा कर उससे संबंध बनाता रहा है और मेरे घरवालों द्वारा मेरी शादी तय करने पर लड़के वालो.को मेरे और.अपने संबंधों को बताकर शादी तुड़वाता रहा है । युवती ने.अपने.पत्र मे पुलिस महानिरीक्षक को बताया है कि इसी बीच मै गर्भवती हो गई तो उसकी राजेश चंद्रा की बुआ बनवासा चंद्रा उम्र 52 वर्ष निवासी भोथिया ने मुझे जान.से मारने की धमकी देकर मुझे गोली खिलाकर मेरा गर्भपात करवा दिया । इस बात की रिपोर्ट जब मैने करानी चाही तो थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा कि अगर.तुम बनवासा चंद्रा का नाम.रिपोर्ट में दर्ज करवाओगी तो मै रिपोर्ट दर्ज नही करुंगा और राजेश चंद्रा., उसकी बुआ बनवासा चंद्रा. तथा थाना प्रभारी ने मुझे डराया धमकाया और उन्होंने जैसा बताया वैसा लिखकर उन्हें दिया। युवती ने बताया कि मै इसलिए भी घबरायी हुई थी कि मै.सुबह नौ बजे से थाना आयी.थी और रात.आठ बजे के लगभग.मेरी रिपोर्ट लिखी गई और उस समय मै डरी हुई थी.इसलिए मेरी पिछली रिपोर्ट मे इस.आरोपी महिला का नाम और इसके खिलाफ धारा नही जोडी गयी.। युवती ने पुलिस महानिरीक्षक को निवेदन किया है कि अपराध क्रमांक 45/22 मे इस महिला को भी आरोपी बनाने का आदेश करने की कृपा करें साथ ही पीडित युवती ने यह भी आग्रह किया है कि इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष और ईमानदार पुलिस अधिकारी से करवाने की.कृपा करें ।

बयान के समय कोई महिला पुलिस कर्मी नही

पीडिता ने बताया कि मुझे सुबह से थाने मे बैठा कर रखा गया था और जब नौ बजे मुझसे पूछताछ की गयी तो उस समय कोई महिला पुलिस कर्मी नही थी । मेरी बहन कामेश्वरी चंद्रा ने जब इस.बात पर आपत्ति दर्ज की तो टी आई ने उन्हे गाली देकर थाने से बाहर कर दिया था और मुझे पूछताछ के दौरान गंदी गंदी गाली दी जा रही थी ।

टी आई ने मनचाहा रिपोर्ट लिखवाया पीडिता से

पीडिता ने बताया कि जैजैपुर पुलिस ने मेरे द्वारा टाइप कराकर लाये रिपोर्ट को खुद रख लिया.और लिया और मुझे बोलकर अपने ढंग से रिपोर्ट लिखवाया है । मैने.वही लिखा जो जैजैपुर थाना प्रभारी ने कहा है और इस दौरान मुझे ऐसी गंदी.गालियां दे रहे थे जो बताया नहीं जा सकता. है । राजेश चंद्रा के परिजनों ने भी पीडिता को धमकी दी थी उनका नाम भी रिपोर्ट मे नहीं है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *