December 23, 2024

पेड़ काट रहे व्यक्ति पर ही गिरा पेड़ दबकर हुई मौत

गर्वित मातृभूमि ( जांजगीर चांपा ) डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खेमड़ा निवासी एक पेड़ कारोबारी की मौत उस समय हो गई जब वह खुद अर्जुन के पेड़ को काट रहा था और पेड़ उसी के ऊपर गिर गया जिससे दबकर उसकी मौत हो गई । पुलिस के अनुसार सुबह कीर्तन साहू पिता गोविंद साहू 45 वर्ष किसी अन्य व्यक्ति से पेड़ खरीदा था जिसे आरी से काटने गया था लेकिन वह मशीन से पेड़ को काटने लगा देखते ही देखते पेड़ झरझर से उसी के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई क्योंकि पेड़ उसके शरीर के बीचों बीच गिरा हुआ था।जिसकी जानकारी आस पास के लोगो द्वारा परिजनों को दी गई वन्ही मौके पर पुलिस पहुंची और वन्हा उपस्थित लोगो के सहयोग से कीर्तन साहू को बाहर निकाला गया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जन्हा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया और पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लगभग पिछले 6 सालो से शासन ने अर्जुन पेड़ को इमारती लकड़ी घोषित कर दिया है उसके बाद भी अर्जुन पेड़ का अवैध कारोबार धरलले से जारी है क्योंकि उनको मालूम है की शासन की नियम कागजो तक ही सीमित रहती हैं और कार्यवाही भी कागज़ो तक सिमटकर रह जाती है ।लेकिन वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपने आफिस से बाहर ही नही निकलते। बताया जा रहा है की लकड़ी कारोबारी द्वारा लकड़ी खरीदकर कटवाया जा रहा था लेकिन देखना ये होगा की पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती हैं क्योंकि यह घटना गैर इरा दतन हत्या 304 A का मामला बनता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *