मनरेगा कर्मचारी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पंचायत का काम पड़ा ठप्प
मनरेगा कर्मचारी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पंचायत का काम पड़ा ठप्प
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- मनरेगा कर्मचारी महासंघ का दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने के कारण दिनक 04 अप्रैल , 2022 से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं
छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा दिगत 16 वर्षों से निरंतर कार्य किये जा रहे है । साथ ही समय – समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेगा कर्मियों की निरंतर नियमितीकरण सहित अन्य मांगे रही है , किन्तु शासन द्वारा मांगों पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं किया गया है । इस संबंध में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा दिनांक 14.03 2022 दिन- सोनवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली आयोजित किया गया था साथ ही शासन एवं प्रशासन को विभिन्न पत्रों के माध्यम से मिलने का समय मांगा गया था , किन्तु शासन एवं प्रशासन के द्वारा समय नहीं दिया गया और न ही मांगों का निराकरण किया गया,जिससे विवश होकर मनरेगा कर्मचारियों को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा, अब देखना यह है सरकार इनकी मांगो को पुरी करती हैं ,या मनरेगा कर्मचारी रोड़ पर चिल्लाते रहेंगे पुरे छतीसगढ का यही हाल है आज भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो आपना समर्थन दिया माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखा