December 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी अधिकारी तीन दिन आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे

स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी अधिकारी तीन दिन आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे

जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:-_स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी अधिकारी तीन दिन आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे । *ब्लाॅक अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह बैंकुन्ठपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया * हमने संघ के माध्यम से कर्मचारी साथियों का 28 सूत्रीय मांग को लेकर कई बार शासन से मांग किया पर सरकार किसी भी मांग को पूरा करने के मूड में नहीं है इस लिए प्रान्तीय आवाहन पर संघ के प्रान्ताध्यक्ष ओ पी शर्मा और जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर जायसवाल जी के मार्गदर्शन में ब्लाॅक बैंकुन्ठपुर के संघ के सभी अधिकारी कर्मचारी साथी तीन दिन आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे ।
कर्मचारीयों के आकस्मिक अवकाश पर जाने से मरीजों के स्वास्थ्य पर पडेगा बुरा असर :- ग्रामीण क्षेत्रों से अपने बेहतर ईलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का आना लगा रहता । जिसमें व्यापक असर पड़ेगा। अगर शासन इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं करती है तो कई मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ सकता है । इन स्वास्थ्य केन्द्रों में कई गंभीर बीमारी के साथ साथ आपातकालीन सेवाओ का लाभ मरीजों को मिलता है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में रेडियोग्राफर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्टाप नर्स, नेत्र सहायक अधिकारी, लैब टाक्नालाजिस्ट,फार्मासिस्ट, डेसर,ओटी अटेण्ड, वार्ड व्याय और कई पदों में पदस्थ कर्मचारी स्टाप अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के द्वारा रेफरल,कोविड वैक्सीनेसन, रूटीन टीकाकरण,प्रसव और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ आम आदमी को लाभ मिलने हेतु कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पडेगा ।
*क्या है मांग ?:-
जिस 28 सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तीन दिन का आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे उनमें से प्रमुख रूप से वेतन विसंगति, 17% डीए, पदनाम, संविदा कर्मचारियों का नियमितकरण,जीवन दीप समिति में कार्यरत कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर नियुक्ति और योग्यतानुसार पद ,केन्द्र के समान वेतन, वासिंग एलाउन्स 6000रूपये, 7वें वेतनमान के हिसाब से गृहभत्ता और कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे ।
सभी अधिकारी कर्मचारी का आकस्मिक अवकाश आवेदन पत्र भर कर आज दिनांक 08/04/2022 को *डाॅ. सुरेन्द्र पैकरा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक बैंकुन्ठपुर कोरिया को ब्लाॅक अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, ब्लाॅक कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, सचिव वीरेन्द्र साहू, महामंत्री दीपक पाण्डेय, रामा शंकर साहू, प्रशांत गौतम, पंकज सिंह की उपस्थिति में संघ का पत्र सौंप कर कर्मचारीयों के आकस्मिक अवकाश पर जाने की सूची सौंप कर अवगत कराया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *