गुमशुदा महिला की मिली लाश कटई खार में मुटपूरी निवासी
गुमशुदा महिला की मिली लाश कटई खार में मुटपूरी निवासी
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-
बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले चंदनू चौकी क्षेत्र के ग्राम कटई में गुमशुदा महिला की लास मिली सूचना मिलने पर चंदनू चौकी के पुलिस टीम पहुंच कर पंचनामा तयार कर गुमशुदा महिला की सव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा गया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुमशुदा महिला ग्राम मुठपुरी निवासी जो की कुछ दिनों से लापता था और
जिसका गांव गांव में गुमशुदा का पर्ची चिपकाया गया था जिसमें 1 अप्रैल 2022 से गुमशुदा हो गया था गुमशुदा पर्ची में जानकी बाई सतनामी बताया जा रहा है जिसका शव आज ग्राम कटई के पिपराही खार में मिला