जिला सदस्य का चिलचिलाती धुप में आरा-पारा में गाँव-चैपाल कार्यक्रम
जिला सदस्य का चिलचिलाती धुप में आरा-पारा में गाँव-चैपाल कार्यक्रम
लो वोल्टेज समस्या को लेकर करेंगी कार्यलय का घेराव व धरना प्रर्दशन
गर्वित मातृभूमि धमतरी :- भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने चौपाल लगा रही है। अनीता ध्रुव ने तय कार्यक्रम के दूसरे व तीसरे दिन ग्राम कुकरेल, बांसपारा, बनरौद, मारदापोटी, कुम्हडा, खडादहा, बाम्हनबाहरा, कुरमाझर, केरेगांव, पंडरीपानी,, रायपारा,, हर्राकोठी,, नाथुकोन्हा,, सिरौद खुर्द, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, बरबांधा, गेदरा, बाजार कुर्रीडीह, डोंगरीपारा, पीपरछेडी, सिरौद कला गांव में चैपाल लगाकर समस्याओं को सुना और विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों का बैंक अकाउंट खोल गया है, उनके पास आधार कार्ड है, और अब तक उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बताएं। हम लोग उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ दिलाएंगे। जिनके पास कच्चा घर है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा, अभी भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार ने तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास का पैसा जारी नही कर रहा है॥ भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्हें आयुष्मान योजना से अबतक नहीं जोड़ा जा सका है वे आवेदन जरूर दें। कहा कि ब्लॉक से लगकर जिला स्तर तक जो भी पहल करनी पड़ेगी हम लोग करेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना,, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड,, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सभी तरह की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले यही हमारा लक्ष्य है। अनीता धु्रव ने कहा कि ग्रामीण बड़ी और जरूरी योजनाएं खुद तय करें। जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, घाट बनाने की योजना सहित कईयों ऐसा कार्य है, जिससे वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास हो और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव को कई प्रकार की समस्याएं भी बताए, जिसे सुनकर उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया। तथा क्षेत्र के लो वोल्टेज बिजली समस्या को लेकर कनिष्ठ यंत्री विधुत विभाग कार्यलय का घेराव व धरना प्रदर्शन दिनांक 09/04/2022 दिन शनिवार को अपने समर्थकों के साथ करेंगी ।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख श्री अनिल कुमार ध्रुव, देवकुवंर मरकाम, महेश मरकाम, सियाराम ध्रुव, लोकेश कुमार गंधर्व, अजय यादव, नरेश कुमार, चमरु राम ध्रुव, भगवान सिन्हा, रमन सिंह, प्रेम लाल ध्रुव, महेश कुमार, राजा राम, परस राम, संतराम, राजेन्द्र कुमार ध्रुव, दीना राम साहू, कृष्ण यादव, परदेशी राम, मयाराम नेताम, राजकुमार मरकाम, गणेश मरकाम, देवला बाई, जागेशवरी नेताम, कुमारी बाई ध्रुव, रीना बाई ध्रुव, पुषपा बाई मंडावी, ललिता बाई ध्रुव, नेमीनाथ बाई ध्रुव, कामनी साहू,, लोमेश साहू,, सरोज बाई साहू,, केशर बाई साहू सहित क्षेत्र के मितानिन बहिनों से मुलाक़ात की ।