नवरात्रि पर्व मे ग्राम मुनरबोड ज्योति कलश स्थापना
नवरात्रि पर्व मे ग्राम मुनरबोड ज्योति कलश स्थापना
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/ बेमेतरा:- क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुनरबोड में ग्रामवासी अपने गांव के सुख समृद्धि और शांति आस्था रखकर मनोकामना करते हुए नवरात्रि पर्व में महामाया मंदिर पर ज्योति कलश स्थापना किया जिसमें समस्त ग्रामवासी मुनरबोड के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व में मनोकामना करते हुए महामाया मंदिर में 37 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई जिसमें गांव के बुद्धि जिवी धीराजी राम साहू, गिरधारी पाल, जग्गू पाल, ईश्वर पाल, रमन पाल, सिया राम साहू, बबलू पाल,हुलास पाल, चित्र कुमार पाल, सलिक राम पाल, गयाराम पाल, खेलन चौहान, प्यारे लाल गेंड्रे व समस्त ग्रामीण मिलाकर मां महामाया प्रांगण में नवरात्रि पर्व पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर गांव व अपने क्षेत्र की विकास उज्जवल भविष्य की कामना किया गया
–