न्यू लाईफ संस्था में मनाया गया जीएनएम के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह
न्यू लाईफ संस्था में मनाया गया जीएनएम के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह
गर्वित मातृभूमि/कोरिया /बैकुण्ठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में जी.एन.एम. सीनियर बैच की विदाई के उपलक्ष्य में संस्था में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डाॅ. राकेष कुमार षर्मा एवं डाॅ. प्रिंस जायसवाल के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों के सम्मान उपरांत स्वागत् नृत्य छात्रा लक्ष्मी एवं विद्या कुर्रे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों के द्वारा उद्बोधन में नर्सिंग षिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। विदाई समारोह में जूनियर बैच के द्वारा सीनियर बैच का सम्मान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सीनियर बैच ने अपने तीन साल के अनुभव साझा किया एवं संस्था की सराहना करते हुए छात्राओं के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। विविध कार्यक्रम रैम्प वाॅक, गेम्स, एकल गीत, सामुहिक नृत्य जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। मिस ईव एवं मिस न्यू लाईफ के खिताब, मुख्य अतिथियों के द्वारा जी.एन.एम. अतिम वर्ष की छात्रा नेहा चैटेल एवं मिस न्यू लाईफ रष्मि को नवाजा गया, अतिथियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई एवं छात्र- छात्राओं को भविष्य में तन्मयता एवं जिम्मेदारी से आगे बढ़ते हुए उज्वल भविष्य की कामना का संदेष दिया। धन्यवाद ज्ञापन बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा साहिबा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमएससी नर्सिंग फेकल्टी मिस संगीता चिकनजुरी के मार्गदषन में जी.एन.एम. एव ंबी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्रा दुर्गावती एवं ज्योति सोनवानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के पष्चात् भोजन का सभी ने एक साथ आनंद उठाया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य श्रीमती अंजना सैम्यूल एवं समस्त नर्सिंग फैकल्टी के उपस्थिति में छात्र-छात्राओं केें द्वारा किया गया।