December 23, 2024

आदर्श एकलव्य विद्यालय के लिए रिखी ही उपयुक्त जगह

आदर्श एकलव्य विद्यालय के लिए रिखी ही उपयुक्त जगह

नही बना तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार, युवाओं में रोष

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के विधानसभा क्षेत्र का है मामला

आदर्श एकलव्य विद्यालय को यथावत रखने की ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर:-
उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रिखी के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार जनदर्शन सुनवाई में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहां गया था की ग्राम पंचायत रिखी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय आवासीय एकलव्य विद्यालय की स्वीकृति हुई है लेकिन तात्कालिक समय में भवन की व्यवस्था नहीं होने से स्कूल का संचालन ग्राम पंचायत सलका में किया जा रहा था ग्राम पंचायत सलका में हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ छात्रावास भी है जिस कारण शासकीय आवासीय एकलव्य विद्यालय का संचालन किया जा रहा था बीते दिन ग्राम पंचायत रिखी में जगह आवंटित हुआ जिसमें 20 एकड़ की शासकीय जमीन को एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु आवंटित किया गया है।

वही बीते दिन ग्राम पंचायत सलका सहित आसपास के ग्रामीण कलेक्टर सरगुजा से ज्ञापन सौंपे थे जिसमें कहा था कि ग्राम पंचायत सलका में ही आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाए। जबकि हम सभी ग्राम वासियों का मांग है कि छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृत ग्राम पंचायत पर ही शासकीय आवासीय एकलव्य विद्यालय का संचालन हो चुकी ग्राम पंचायत रिखी सूरजपुर- उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है जिसके कारण आवागमन हेतु सुविधा के साथ ही आस-पास के गांव में अध्यापन करने वाले बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ होगा।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए भवन निर्माण को जिस प्रकार से रिखी ग्राम पंचायत को उपयुक्त समझा गया था वहां वास्तव में समतल एवं सुरक्षित जगह है जो अपने ग्राम पंचायत से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है वर्तमान में कुछ राजनीतिक संरक्षण का फायदा उठाकर सलका में संचालित करने के लिए ज्ञापन सौंपकर रिखी में निर्माण कार्य स्थल जगह को उपयुक्त नहीं मानते हुए आदर्श एकलव्य विद्यालय का संचालन के लिए विद्यालय निर्माण सलका में किए जाने का जो ज्ञापन सौंपा गया है, हम ग्रामीण विरोध करते हैं क्योंकि रिखी जहां पर आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाया जाना है वह जगह महज उदयपुर सूरजपुर मेन रोड से 300 मीटर दूरी पर बघवा पर्यटन स्थल के किनारे एवं रिखी जल विवर्तन, एवं आदर्श गौठान से पहले बस्ती की ओर उपयुक्त जगह पर पर्याप्त मात्रा में समतल एवं सुरक्षित जगह है जहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी|

विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार

क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि शासन द्वारा आवंटित स्थल रिखी आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण नहीं कराया गया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे इसलिए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जिस जगह पूर्व में एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण कराने के लिए चिन्ह अंकित एवं आवंटित किया गया है वही पास आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाए|

ज्इस दौरान रामलाल, शिव भजन, ईश्वर सिंह,सुरेश दास, देव शरण सिंह, कृपाशंकर सिंह विनोद सिंह,देव कुमार,सहदेव,शिवराज सिंह,जीवन प्रताप लंकेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *