अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिक्षा में सुधार के लिए महिलाओं का हो महत्वूर्ण योगदान
अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिक्षा में सुधार के लिए महिलाओं का हो महत्वूर्ण योगदान
गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर:-कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक,राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) के आदेशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह तथा संकुल स्रोत केंद्र समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुमगरा कला के समुदायिक केंद्र गुमगरा कला के प्रांगण में संकुल स्तरीय “अँगना म शिक्षा 2.0” माताओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल 2022 को किया गया । कार्यक्रम में माताओं के उन्मुखीकरण के लिए मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 5 से 8 वर्ष जिसमे आंगनबाड़ी और कक्षा 1 से 3 तक के बच्चो को रखा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चो को घर की वस्तुओं जैसे मिक्स दाने ,बीज, कंकड़,पत्तियों, आलू, प्याज के माध्यम से किस प्रकार सीखा सकते है । जिनसे उनका शारीरिक,बौद्धिक, मानसिक,एवं भावनात्मक विकास हो सके। मेले में 9 काउंटर लगे थे जिनमें अलग – अलग गतिविधियो और सामग्री का उपयोग कर बच्चे सीख रहे थे। इस मेले में बच्चों के साथ उनकी माताएं भी थी जिन्हें हर काउंटर की शिक्षिका इन गतिविधियो के बारे में बता रही थी। साथ ही साथ उनके बच्चे अभी किस स्तर पर है और अब उन्हें घर मे सीखा कर माताएं किस स्तर पर ला सकती है इसकी भी जानकारी दी जा रही दी गई। इसके लिए बच्चों की माताओं को सपोर्ट कार्ड दिया गया है ताकि बच्चों को शाला खुलने के पूर्व उस स्तर तक लाया जा सके। कार्यक्रम में एक स्मार्ट माता का चयन भी करना था जो अपने बच्चों के शिक्षा के साथ साथ गांव की माताओं को प्रेरित कर सके कि किस प्रकार उनके बच्चों को वो घर पर रह कर शिक्षा दे सकती हैं और स्वप्रेरित होकर गांव के कुछ बच्चो को मोहल्ले में ही पढ़ा सकतीं हैं। स्मार्ट माता के रूप में आरती साहू संकुल स्तर पर पहली स्मार्ट माता चुनी गई जिन्हें जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव की ओर से सम्मानित किया गया। अभी प्रथम मेले का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर विजयलक्ष्मी भगत एवं शशि कला पोर्ते के द्वारा gp एप्प और इस कार्यक्रम के डेटा संकलन के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव बाबाजी, राम सुजान द्विवेदी, BRC द्वीपेश पांडे , BRG आशा पांडे,भागीरथी कुमार अजय ,विष्णु सिंह ,रेखा भगत ,आरती सिंह ,खुशबू रानी, रामजतन यादव, प्रमिला पैकरा , संतोष यादव,ज्ञान सिंह ,रमेश साहू देव कुंवार सिंह ,चांदो बाई ,नरवरिया , माता गण, बच्चे ,ग्रामवासी उपस्थित थे ।