प्रथम पंचायत मंत्री विधायक अमितेश शुक्ला मुन्ना कुर्रे के घर पहुँचे कुर्रे के परिवार ने फूल माला पहनाकर आरती कर स्वागत किये जोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे
प्रथम पंचायत मंत्री विधायक अमितेश शुक्ला मुन्ना कुर्रे के घर पहुँचे कुर्रे के परिवार ने फूल माला पहनाकर आरती कर स्वागत किये जोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- आज प्रथम पंचायत मंत्री विधायक अमितेश शुक्ला जी मुन्ना कुर्रे के घर ग्राम बकली पहुँचे स्वल्पहार नास्ता चाय लिए और ग्राम वासियो से मिले
आश्रम चक मे 100 kv का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए फोन मे बिजली अधिकारी को निर्देश दिये ग्राम वासियो के पूछने पर अमितेश भैया ने बताया जो घोषणा किये थे 5 लाख गली कांक्रिटि करण के लिए वो राशि भेज दिया गया है भैया के बताने पर सभी बैठे ग्राम वासियो ने ताली से अभिनंदन किया धन्यवाद दिया अमितेश भैया मेरे घर के सभी सदस्यों से मीले और ग्राम के विकास के बारे मे चर्चा किये और सभी ग्राम वासियो को हर संभव मदद करने का अस्वासन दिये अमितेश भैया को अपने बीच पाकर मुन्ना कुर्रे और ग्राम वासि बहुत खुश हुए मुन्ना कुर्रे प्रथम पंचायत मंत्री विधायक जी को धन्यवाद दिये
ग्राम वासियो मे ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विष्णु मनाडे , सचिव अंजोर साहू समय लाल पुरेना , सखी घृतलाहरे, सेक्टर प्रभारी लोकेश मणिकपुरी, यादराम घृतलाहरे, पंच फेरु खुटे, रामदयाल यादव, संतोष यादव, चैतु साहू, बल्ला साहू, बिशहत साहू, ईश्वर टंडन, बुधराम कुर्रे, कमलेश खुटे, दिलीप मारकंडे, पवन मारकंडे , ,दुलार दास मारकंडे,नरेश बंजारे, उमेश मन्नाडे,अमरदाय पुरेना, याअशवंत मारकंडे, खेलन मिरी, दीपक टंडन, देवराज कुर्रे,भवानी कुर्रे,।