December 23, 2024

किक बॉक्सिंग में कुमारी प्रिया ने स्वर्ण पदक जीत कर बैकुण्ठपुर कोरिया एवं चिरमिरी का नाम रोशन किया

किक बॉक्सिंग में कुमारी प्रिया ने स्वर्ण पदक जीत कर बैकुण्ठपुर कोरिया एवं चिरमिरी का नाम रोशन किया

श्रीकांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:-
बिलासपुर में आयोजित 8 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशीप में शामिल हुए कुमारी प्रिया ने जबरदस्त खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण , पदक हासिल किया . कुमारी प्रिया चिरमिरी के ग्राम धर्म नगरी की रहने वाली है और वह शासकीय माध्यमिक शाला अंबिकापुर की छात्रा है सरगुजा की टीम ओर कोच के मार्गदर्शन तथा स्वयं के मेहनत से कुमारी प्रिया आज अपने माँ कुनेश की नजरों मे एक उम्मीद बानी हुई है जो अपने घर की परेशानियों को दूर कर सके कुमारी प्रिया एक गरीब परिवार मे रहती है इस परिवार मे कमाने को सिर्फ उसकी माँ है आये दिन इनके परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बढ़ती परेशानियों को देख प्रिया की माँ अपनी 2 बेटियों को लेकर अबिकापुर काम की तलाश मे आई और काम मिलते ही दोनों बेटियों का दाखिला अंबिकापुर के शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला अंबिकापुर मे कराई उनकी दूसरी बेटी चिरमिरी मे रह कर कलेज कर रही है और एक बेटी सरगुजा जोन टीम मे रहकर अपनी कामयाबी बना रही है इस सरगुजा की टीम ने कुल 5 गोल्ड एवं 1 ब्रांज मैडल के साथ साथ 6 अलग अलग पदक लेकर अपने जिले एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया कुमारी प्रिया 15 से 16 वर्ष बालिका वर्ग मे शामिल थी इस खेल  को जीत कर कुल छह खिलाड़ी ही शामिल थे जिसमे कुमारी प्रिया सारथी ने अपनी प्रतिभा का पुल बनाते हुए पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में जगह बना ली है हम इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है

कुमारी प्रिया ने इसका श्रेय अपने गुरुजनो को एवं परिवार वालो को दिया है । बेहद गरीब परिवार में जन्मी कुमारी प्रिया शुरू से ही मेघावी छात्रा है ।आगे भविष्य में IAS की पड़ाई करना चाहती है। पर परिवार की हलात ऐसी नही है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *