December 23, 2024

NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस अप्रैल माह के प्रमुख कृषि कार्य

NEWS ON किसानों के लिये सलाह इस अप्रैल माह के प्रमुख कृषि कार्य

-::संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:-
(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे”की स्मृति मे) कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे (सस्यविज्ञान) एवं जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/04/2022 अप्रैल माह के प्रमुख कृषि कार्य…

1 ग्रीष्मकालीन मुंग की बुवाई हेतु अनुकूल समय है अतः किसान भाईयो को सलाह दी जाती है की सिंचित क्षेत्रो में गेंहू,चना की कटाई के पश्चात निंदारहित खेत तैयार कर मुंग की बुवाई यथाशीघ्र पूर्ण करे.
2 मृदा संरचना मे सुधार हेतु अकरस जुताई करें.
3 लता वाली सब्जियों जैसे गिलकी लौकी तरबूज व खरबूज का रोपण सुनिश्चित करें यह उपयुक्त समय है.
4 उद्यानिकी फसल मुख्यतः फल उद्यान बाग लगाने के इच्छुक किसान गड्ढे 1x1x1 मीटर तैयार कर सौर उपचार हेतु खुला छोड़ दें, साथ ही फल वृक्षो का चयन कर पौध लगाने की व्यवस्था करें.
5 वर्तमान समय मे किसान भाई अपने खेतों की मृदा की जाँच जरूर कराएं ईस कार्य हेतु कृषि विज्ञान केंद्रो/ अथवा कृषिविभाग से संपर्क करें.
6 मूंगफली एवं सूरजमुखी की फसल फल्ली बनने, दाना भरने की अवस्था मे है यह अवस्था फसलो के लिए क्रांतिक अवस्था है अतः किसान बाइयों को सलाह दी जाती है, की फसलो में निश्चित अंतराल में सिंचाई करें.
7 वर्तमान मौषम् ग्रीष्मकालीन मक्के की बुवाई हेतु अनुकूल है अतः किसान भाईयो को सलाह दी जाती है की सिंचित क्षेत्रो में गेंहू चना की कटाई के पश्चात निंदारहित खेत तैयार कार मक्के की बुवाई यथाशीघ्रा पूर्ण करे.
8 भुट्टे हेतु मक्के की अनुसंशित किस्मो की बुवाई करें.
9 रजनी गंधा एवं गेंदें में निंदाई गुड़ाई सिंचाई खाद उर्वरक का प्रबंधन करें.

  1. क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.
    कृषक जनहित मे प्रसारित …
    चंद्रशेखर खरे,कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
    धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
    संयुक्त जन जागरूकता अभियान, 7410139918
    जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे…

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *