शराब भट्टी सेल्समैन का चल रहा है मनमौजी अधिकारी मौन
शराब भट्टी सेल्समैन का चल रहा है मनमौजी अधिकारी मौन
शराब भट्टी में चलें ओवर रेट बोलने पर लेना है तो लो नही लेना है तो जाओ बोलते है सेलर
गर्वित मातृभूमि/कांकेर:-
कांकेर जिला में चल रहा शराब का ओवर रेट जिसमें खरीदारों द्वारा बोला जाता है कि ओवर रेट क्यों बेचा जा रहा है तब सेलर के द्वारा बताया जाता है कि रेट बढ़ गए हैं लेकिन MRP रेट से 90₹ एक्स्ट्रा ले जा रहा है यह सब कुछ जानने के बाद भी अधिकारी मौन और सेल्समैन के जो सेलर है वह बोल देता है कि लेना है तो लो नही लेना तो जाओ इस प्रकार का अभद्र व्यवहार करते हैं खरीदारों से बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई शराब दुकानों में चल रहा है मनमौजी जिसमें खरीदार शराब लेने के साथ-साथ गाली भी खाते हैं खरीदार जो की शराब की आदी होने के कारण कुछ नहीं बोल पाते बोलते हैं तो धमकी चमकी गाली गलौज के साथ लेना है लो नहीं लेना तो वापस जाओ कह कर बोल देता है इसमें कई क्षेत्रों में शासन एवं विभागीय अधिकारी को शिकायत कर चुका है विभागीय अधिकारी कुछ ध्यान नहीं देते जिससे उस सेल्समैन का और हौसला बुलंद हो जाते हैं ओवर रेट के साथ ही साथ गाली गलौज से बात करते है