माध्यमिक शाला के सम्माननीय हेडमास्टर श्री सी.डी. सोनवानी जी के विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न
माध्यमिक शाला के सम्माननीय हेडमास्टर श्री सी.डी. सोनवानी जी के विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न
ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- माध्यमिक शाला के सम्माननीय हेडमास्टर श्री सी.डी. सोनवानी जी के विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया ,श्री सोनवानी जी ब्यक्तित्व के धनी है,जिन्होंने अपने कार्यकालों मे नियमित्तता का पालन किया ,मृदुभाषी एवं सभी के साथ मधुर ब्यवहार रहा, विदाई कार्यक्रम मे समस्त प्राथ .शाला/माध्य.शाला/आश्रम शाला के शिक्षक शिक्षिकाओ, कर्मचारी,एवं ग्राम वासियो की आँखे नम हो गयी,
इस कार्यक्रम मे श्री मतावले बी.ई .ओ.छुरा,और कार्यालय कर्मचारी,एवं प्राथ./मा./आश्रम/शाला नागिनबाहरा के शिक्षक / शिक्षिका,समस्त विद्यालय परिवार,के कर्मचारी,,शालाप्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगन, शिक्षक कल्याण कोष के सदस्य गण,संकुल समन्यवयक,एवं समस्त ग्राम वासियो की उपस्थिति रही ।