December 23, 2024

प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत का हो रहा समग्र विकास

प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत का हो रहा समग्र विकास


श्रीकांत जसवाल

गर्वित मातृभूमि (बैकुठपुर):- सड़क और पुल-पुलियों की सौगात-क्षेत्र मे खुले विकास के द्वार- विधायक गुलाब कमरो*

*सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु 8 करोड़ 73 लाख 72 हजार रुपये की दी प्रशासकीय स्वीकृति*

*राज्य सरकार ने किया आदेश जारी*

*1- ग्राम पंचायत साल्ही से कर्मघोंघा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य-3 करोड़ 39 लाख 24 हजार*

*2-ग्राम पंचायत पसौरी से कोतमा मार्ग पर स्थित बरने नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य- 5 करोड़ 34 लाख 48 हजार*

*मूलभूत विकास कार्यो की निरन्तर सौगात पर माननीय विधायक ने प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत एवं PWD मंत्री का किया आभार व्यक्त*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *