December 23, 2024

सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट को दी गई बिदाई

सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट को दी गई बिदाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांनखम्हरिया अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा शुक्रवार 01/04/22 को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-
वरिष्ठ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट श्री सुशील ठाकुर सर ने वर्ष 1980 में अपनी सेवा की शुरुआत की उन्होंने अपनी सेवाएं बेरला ,धमधा, जिला अस्पताल दुर्ग, बागबहरा , गैस त्रासदी कांड भोपाल हॉस्पिटल एवं थान-खम्हरिया इन स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को दी।
उनका जीवन काल अनुशासन को प्रकट करता है और जीवन में अनुशासित व्यक्ति सफलता को प्राप्त करते है, स्वभाव के मृदुल ओर कर्तव्यपरायणता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खम्हरिया के समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा उनका इस आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग दिया
श्री ठाकुर सर का लैब कार्य में सराहनीय एवं अहम भूमिका रहा है,

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बेमेतरा के अध्यक्ष विजय दोरे सर एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पीटर खरे द्वारा उनके सुदीर्घ स्वास्थ्य, सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर डॉ.ओमश्री वैष्णव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कोमल मेश्राम, डॉ.आर.पी.शर्मा सर आशीष सोनी ,अरुण यादव (MLT) मनीष ठाकुर (RMA ), विनोद साहू (OAO) आशीष दुबे(फार्मासिस्ट), कल्पना अग्रवाल आदि स्टाफ मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *