शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुमा मैं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 111 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुमा मैं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 111 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुमा मैं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 111 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करते हुए घर परिवार और साला का नाम रोशन करें साइकिल मिलने पर बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी इस अवसर पर साला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद साहू एवं होरीलाल वर्मा विधायक प्रतिनिधि धर्मवीर वर्मा कमल नारायण साहू दौलत साहू चंद्रिका प्रसाद साहू परसराम वर्मा एवं प्राचार्य मैडम एवं सभी शिक्षक गण के के साहू जी मानिकपुरी सर मारकंडे सर यदु सर टी के सर आदि उपस्थित थे ।