प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेचने की मुख्यमंत्री से शिकायत
प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेचने की मुख्यमंत्री से शिकायत
===============
गर्वित मातृभूमि ( बिनोद कुमार ) बेमेतरा/ नवागढ़ –
बेमेतरा मुख्यालय पर पत्रकार के साथ बदसलूकी का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल अब तक कार्य वाही नहीं करना विभागीय अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार लोगों को बढ़ावा दिया जाना स्पष्ट हो रहा है। जिसमें लक्ष्मण कुर्रे देशी भठ्ठी कोबिया, एवं उबारन पात्रे, अंग्रेजी शराब दुकान, किशन रजक पिकरी देशी विदेशी मंदिरा दुकान पर जमकर ओवर रेट शिकायत करने पर तथा पत्रकार के साथ भिड़ गए भट्ठी में कार्यरत लड़के छिने फोन और विडियो डिलीट कर दि
नगर पंचायत नवागढ़ में स्थित देशी शराब दुकान में आबकारी विभाग और शराब गद्दीदार मिलकर खरीदारोें को लुटाने के काम खुलेआम कर रहे है। मानकों को दर किनार कर जिले में खुलेआम तय रेट से 10 से 20 रुपए ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। नियमनुसार शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन तक नहीं लगी है यदि दुकानदार से बिल मंगाते है तो दुकानदार या बहस करने लगते है या गाली गलौज की जाती है। जबकि हर दुकान में बिलिंग मशीन और रेट लिस्ट होना जरुरी है। मिली जानकारी के अनुसार कई बार विभाग से की गई शिकायत पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही ओवररेटिंग रुकी है। सूत्रों की माने तो आबकारी बिभाग की मिली भगत से नगर में ओवर रेट का काला कारोबार का खेल चल रहा है।
कई बार देखा गया है की दस बजने के बाद सेल्समैन बैक डोर से शराब दोगुने दामों पर बेचते है, जबकि आबकारी विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन विभाग इन सबसे अनजान बना बैठा है। शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान गद्दीदार और आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताविक देसी शराब दुकान में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, 80 रुपए में मिलने वाले शराब 100 रुपए और 100 में जो बिकता हैं उसे 120 रुपए में दे रहे हैं। साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
*जिला आबकारी अधिकारी को हटाने की उठी मांग*
बेमेतरा जिला मुख्यालय मैं तथा ब्लांक मुख्यालय नवागढ़ , में खुलेआम पेंटी टू पेंटी की बिक्री कर अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है जो कहीं ना कही विभागीय अधिकारी की सह से ही हो सकता है वर्तमान जिला आबकारी अधिकारी के आने के बाद से मुख्यमंत्री से करने की बात कही जा रहे हैं वर्तमान जिला आबकारी अधिकारी के आने के बाद से जिला मुख्यालय तथा नवागढ़ देशी दुकान के किशुन जांगडे की टीम की गुंडागर्दी का विडियो में साफ दिखाई दे रहा है की किस तरह ओवर रेट का खेल जिले में चला है।
इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया हैं जिसकी प्रति लिपि कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी बेमेतरा को दिया गया है।