थाना पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध कोयला एव रेत उत्खनन पर किया कार्यवाही
थाना पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध कोयला एव रेत उत्खनन पर किया कार्यवाही
जिला ब्यूरो श्रीकांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/कोरिया/बैकुठपुर:- पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला का अवैध उत्खनन जोरों पर है जिसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन को मिल रही थी जिसमे कार्यवाही है, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के द्वारा अवैध कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए दिए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी पटना, सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में अपना टीम गठित कर लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है, वही शिकायत मिल रही स्थानों पर दबिश दिया जा रहा है इसी बीच सूचना मिला की अवैध कोयला से भरा पिकप बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है,सूचना मिलते ही पटना थाना टीम रवाना हुआ जहा पूटा नागडबरा कच्ची
रास्ता में पीकप क्रमांक.एम.पी. 18 जी.ए. 0170 में अवैध कोयला लोड कर बिक्री करने के लिये ले जाया जा रहा था जिससे थाना पटना टीम के द्वारा घेरा बंदी कर पीकप में कोयला लोड सहित चालक को पकडने में कामयाब हुआ।
ज्ञात हो कि पटना थाना क्षेत्र केअंतर्गत लगातार अवैध कोयला का उत्खनन का शिकायत लोगों के द्वारा पुलिस को दिया जा रहा था, जिसमें कोरिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा पटना प्रभारी को निर्देश देते हुए अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने एव कार्यवाही करने को कहा गया है,वही मुखबिर से सूचना मिला कि पिकप क्रमांक एम.पी. 18 जी.ए. 0170 में अवैध कोयला लोड कर पूटा नागडबरा देवखोल से मुरमा की ओर बिक्री करने हेतु ले जाया जा रहा है, जिसके तत्पश्चात पुलिस ने अपना टीम के साथ सूचना दिए गए स्थानों की ओर रवाना हुआ और पूटा नागडबरा देवखोल की कच्ची सड़क पर सामने से पिकअप आते हुए दिखाई दिया जिसे देख पुलिस ने घेराबंदी कर उस पिकअप को धर दबोचा जिसमे कोयला लोड था,और चालक रामेश्वर राजवाडे पिता जयकरन राजवाडे, उम्र 30वर्ष, निवासी पीपरा को पकडा गया। कोयला वाहन के संबंध में कोई कागजात नहीं मिलने पर पीकप कोयला सहित थाना पटना लाकर पीकप चालक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2022, धारा 41 (1-4) जा.फौ. / 379 ता.हि. कायम कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। जप्तशुदा पुराना पीकप एवं कोयला कीमती लगभग 615000 रूपये का जप्त कर,पुलिस मालिक का पता साजी कर उस तक पहुचने का प्रयास में लगी हुई है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
दूसरी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन पर।
वहीं दूसरी कार्यवाही मेंअवैध रेत का परिवहन कर रहे दो वाहनों को किया जप्त। डुमरिया में वाहन चेकिंग के दौरान हाईवा क्रमांक सी.जी. 10 आर. 1047 तथा हाईवा क्रमांक सी.जी. 15 डी.एफ. 2984 को चेक करने के दौरान उसमे बालू लोड होना पाया गया, हाईव चालकों ने अपना-अपना नाम व पता जागेश्वर खैरवार पिता बिलास सिंह खैरवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचन्दरपुर, जिला बलरामपुर छ.ग. तथा राजू यादव पिता विजय यादव, उम्र 25 वर्ष निवासी लटोरी थाना जयनगर, जिला सूरजपुर छ.ग. होना बताये। उक्त हाईवा चालको के पास लोड बालू के परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से उक्त वाहनों में लोड बालू को चोरी के संदेह में धारा 102 जा.फौ. के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।